India Vs Australia 4th ODI: India's predicted XI for the Mohali ODI | वनइंडिया हिंदी

2019-03-09 1,181

The third ODI between India and Australia provided a much-needed breakthrough to Australia. The visitors, after losing the first two games, came to the third ODI with the risk of losing the series. Sanjay Bangar confirmed that former Indian captain Dhoni would be rested for the final two ODI and Kohli also hinted that there would be a few changes in the next two games. Here is the predicted XI for the fourth ODI.

सीरीज के पहले दो मैचों में दो जीत के बाद भारत की नजर सीरीज जीत के साथ-साथ वनडे में नंबर 1 रैंक पर थी। हालांकि वे ऐसा करने में असफल रहे, क्योंकि तीसरे वनडे में भारत का हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सभी विभागों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, अब दोनों टीमें चौथे वनडे मैच में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने सामने होगी, आईये जानते है क्या हो सकती भारत की संभावित एकादश चौथे वनडे के लिए ।

#IndiaVsAustralia #4thODI # PredictedXI #MohaliODI